
मधुमक्खियों का हमला,दो बाइक सवार युवक घायल
राजकुमार ब्यूरो इटावा
जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम सिंघाऊली कचौरा मार्ग पर मधुमक्खियों ने दो बाइक सवारों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश कुमार (25) पुत्र प्रमोद कुमार और सूरज सिंह (22) पुत्र बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना उस समय हुई जब दोनों युवक अपने गांव मोहकम खेड़ा से बाइक पर सवार होकर जसवंतनगर बाजार की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे कचौरा घाट मार्ग पर पहुंचे, वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मधुमक्खियों के काटने से वे सड़क पर गिर पड़े और दर्द से तड़पने लगे। स्थानीय लोगों और परिजनों को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
फोटो:- सीएचसी पर इलाज करते डॉक्टर।