Home » कच्चे मार्ग पर बह रहा नाले का पानी बढ़ा रहा ग्रामीणों की परेशानी

कच्चे मार्ग पर बह रहा नाले का पानी बढ़ा रहा ग्रामीणों की परेशानी

by Dharmander Singh
image_print
बदहाल मार्ग

कच्चे मार्ग पर बह रहा नाले का पानी बढ़ा रहा ग्रामीणों की परेशानी

स्कूल के मुख्य कच्चे मार्ग पर नाली का पानी बहने से स्कूली बच्चों और अध्यापकों को आने में हो रही दिक्कत

बच्चों व ग्रामीणों को निकलने में हो रही समस्या

दैनिक देश मोर्चा

ब्यूरो शिवकरन शर्मा

कानपुर देहात

ग्रामीणों की कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, आक्रोश उत्पन्न।
विकासखंड मलासा की ग्राम पंचायत मोहम्मद के मजरा भजनपुर में विद्यालय के बाहर खुले में बह रहा नाली का पानी।
कानपुर देहात: विकासखंड मलासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर के मजरा भजनपुर में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक हो गई है। क्योंकि मोहम्मदपुर से गुसाई पुर तक का 500 मीटर दूरी तय करने वाला कच्चा मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया है जिसका मुख्य कारण है जिला पंचायत द्वारा गांव मोहम्मदपुर में बनवाया गया नाला। जिला पंचायत निधि से गांव में नाला तो बनवाया गया पर नाले को आगे न ले जाकर गांव में बनी सड़क से डायवर्ट कर दूसरी दिशा में खुले में नाली का पानी जाने को छोड़ दिया गया जिससे कच्चे मार्ग पर नाली का पानी जाने से वह कीचड़ में तब्दील हो गया। जिससे वहां से निकलने वाले स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

हालात बद से बेहाल

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यहां ग्राम प्रधान व सचिव सहित जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से नाली का पानी
स्कूल के बाहर कच्चे मार्ग पर बह रहा हैं। जिससे स्थानीय लोगों को इस समस्या से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हकीकत तो यह है कि सरकार गांव से गंदगी दूर करने तथा मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराने को लेकर चाहे जितने भी दावे कर ले मगर ग्रामीण क्षेत्रों में तस्वीर नहीं बदल रही है।विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।वहीं जब स्वराज इंडिया टीम ने ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंच पड़ताल की तो वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नालियों से उठ रही दुर्गंध से आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।नालियों की साफ-सफाई नहीं होने के कारण घरों का गंदा पानी कच्चे मार्ग पर बह रहा है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि प्राथमिक विद्यालय भजनपुर के बच्चे गंदे पानी के बीच से होकर विद्यालय जाने को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब नाली का निर्माण हुआ तब नाली को सीधे आगे तक ले जाने की बात कही जा रही थी लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नाली के आगे मार्ग पर कब्जा कर घर बनवा लिए गए जिससे नाले को मजबूरी में दूसरी दिशा में डायवर्ट किया गया। जिससे नाली का पानी दूसरी दिशा में बने कच्चे मार्ग पर बहते हुए आगे गांव के ही एक किसान के खेतों में जाकर लाई की फसल नष्ट कर रहा है। पिछले एक माह से किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं किसान धरम सिंह से इस बारे में बात की तो उसने बताया कई बार उसने इस बारे में ग्राम प्रधान व सचिव से शिकायत की पर उसकी बात किसी ने नहीं सुनी जिससे उसकी लाई की फसल आधी से अधिक खराब हो गई अब उसे अपनी नष्ट हुई फसल की मुआवजे की आस है। वहीं मौके पर मौजूद भूत पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की कुल आबादी छह हजार के करीब है। गांव में एक नहीं अनेकों समस्याएं है लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों के लिए अगर कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वह यही कच्चे मार्ग पर बह रहा नाली का पानी क्योंकि इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को दिक्कत आ रही बल्कि उन सभी लोगों को जो इस रास्ते से आवागमन करते है फिर चाहें वो गांव के किसान हो या स्कूली बच्चे और अध्यापक सभी को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखते हुए बताया की गांव में ही हिंदुओं की आस्था का प्रतीक आनंद धाम नाम का एक आश्रम बना है जहां रोज करीब सैकड़ों लोग पूजा अर्चना के लिए वहां आते है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों के आने-जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं आश्रम के महंत मान सिंह से जब बात की तब उन्होंने बताया कि पहले तो काफी लोग आश्रम में दर्शन करने आते थे लेकिन करीब एक माह से जबसे नाली का पानी आने जाने वाले कच्चे मार्ग पर बहने लगा तब लोगों का आश्रम आना कम हो गया है। वहीं जब इस मामले को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी है जल्द ही ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नाले को आगे बनवाने के लिए प्रस्ताव जारी करवाने की कोशिश करूंगा वहीं दर्जनों की संख्या में मौके मौजूद ग्रामीण विनोद, सोनेलाल, रोहित, मोहित, महराज सिंह, अवधेश सिंह, देवी शंकर, गुड्डा, राजेशसिंह, रघुनाथ सिंह, शिवनाथ सिंह, आदि ग्रामीणों ने कच्चे मार्ग पर बह रहे नाली के पानी से हो रही समस्या को लेकर एकत्रित हो आक्रोश जताया है।

विद्यालय मार्ग

बोले जिम्मेदार।
वहीं जब इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मौके की जांच कर कार्य करवाया जाएगा।

बदहाल रास्ता

You may also like

Leave a Comment