
जनता कॉलेज बकेवर में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन।
राजकुमार ब्यूरो इटावा
बकेवर:-
जनता कॉलेज बकेवर में प्राचार्य प्रो. डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी के निर्देशन में वाणिज्य संकाय के डीन डॉ योगेश शुक्ला के संयोजन में कॉलेज की सेवायोजन समिति के सहयोग से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के 62 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें आदी आईडियोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जयपुर ने 12 छात्रों , भलसार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु ने 7 छात्रों , बम्सा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली ने 2 छात्रों तथा अवधेश केमिकल्स रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 8 छात्रों सहित कुल 29 छात्रों को प्रथम चरण के साक्षात्कार में चयनित किया गया।
श्रीमती सुनीता तिवारी तथा श्री अखिलेश तिवारी सीईओ आदी आईडियोलॉजी, डॉ सुधाकर शुक्ला क्षेत्रीय प्रभारी भलसार इंडिया तथा शशांक भारद्वाज बम्सा एग्रो ने छात्रों का साक्षात्कार लेते हुए कहा कि जनता कॉलेज बकेवर का यह प्रयास छात्रों को रोजगार देने के लिए बहुत सराहनीय है ,हम सभी लोग पुन: छात्रों के चयन हेतु कॉलेज परिवार के संपर्क में रहेंगे ,उन्होंने कालेज के स्टाफ के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में सेवायोजन समिति तथा कॉलेज परिवार के डॉ संजय कुमार विश्वकर्मा, डॉ प्रकाश दुबे ,डॉ गोपीनाथ मौर्य ,श्री कुलदीप अवस्थी, डॉ आनंद सिंह, डॉ दिव्य ज्योति मिश्रा, डॉ संजीव कुमार ,श्री शैलेश कुमार, श्री अरविंद मिश्रा, ,अभय शुक्ला ,सुमित पाल तथा कु. सना आदि का विशेष सहयोग रहा ,प्राचार्य प्रो डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।।