
साइबर लुटेरों ने मोबाइल गुम होने के बाद खाते से उड़ाए गए 1.40 लाख रुपये
राजकुमार ब्यूरो इटावा
इटावा /जसवंत नगर। क्षेत्र के गाँव नगला बाबा के रहने वाली संगीता देवी प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद बापस लौटते समय मोबाइल फोन के गुम होने के बाद साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से 1.40 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। यह जानकारी पीड़िता को तब हुई जब वह बैंक से रुपए निकालने के लिए गई इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता संगीता देवी के अनुसार वह 11 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 3:40 बजे संगीता का मोबाइल फोन इटावा रेल्वे स्टेशन पर गिर गया। काफी खोजबीन के बाद भी फोन नहीं मिला। उनका मोबाइल सैमसंग कंपनी का था, जिसमें बीएसएनएल की सिम थी। सिम बंद न कर पाने के कारण अज्ञात लोगों ने उसके खाते से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने बैंक से संपर्क किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फोटो:-बयान दर्ज कराने थाना जसवन्त नगर में पहुँची पीड़िता संगीता देवी।