Home » एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का किया गया आयोजन,

एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का किया गया आयोजन,

by Dharmander Singh
image_print

एसएसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का किया गया आयोजन,

मंच की तस्वीर

राजकुमार ब्यूरो इटावा

थाना सिविल लाइन एवं थाना साइबर अपराध टीम द्वारा नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्टस मे आयोजित कार्यशाला मे साइबर अपराधों से बचाव के बारे मे किया गया जागरुक

इटावा- को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रणबहादुर सिंह नेतृत्व में नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्टस* में विद्यालय के प्राचार्य, समस्त अध्यापकगण व छात्र / छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षण दिया गया । इस पहल के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और स्कूल/कॉलेज के छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी ।जो उत्तर प्रदेश पुलिस के डिजिटल वारियर कहलायेंगें ।
अध्यापकगण व छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स के कार्य जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा तथा सामजिक माहौल को बिगाड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करना, पुलिस के सराहनीय कार्यों को प्रोत्साहित करना एवं साइबर अपराधों से बचाव आदि के बारे में जानकारी दी गयी ।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ‘डिजिटल वारियर्स (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉलेज के छात्रों का एक नेटवर्क) साइबर अपराध के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे, भ्रामक खबरों का खण्डन करेंगे । साइबर प्रशिक्षक के रूप कार्य कर जनता को सुरक्षित डिजिटल उपयोग हेतु प्रोत्साहित करेंगे और पुलिस के सराहनीय कार्यों और अभियानों का प्रचार करेंगे ।
यूपी पुलिस की इस नई पहल का उद्देश्य स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फर्जी खबरों पर अंकुश लगाना और साइबर खतरों की पहचान करना और उनका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित करना है । प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद ये युवा समाज मे जागरुकता फैलाने, परिवार के सदस्यों और साथियों को शिक्षित करने और डिजिटल जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने मे सक्षम होंगे ।
डिजिटल वॉरियर द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के आधार पर प्रतिबद्धता से कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर के गुणवत्तापूर्ण सोशल मीडिया कंटेन्ट को जनपदीय सरकारी सोशल मीडिया पर प्रयोग करने के साथ-साथ उनको प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटों इत्यादि देकर प्रोत्साहित/पुरस्कृत किया जाएगा । पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस दिशा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिजिटल वॉरियर को समीक्षोपरांत प्रोत्साहित/पुरस्कृत किया जाएगा ।
इस दौरान निरी0 यशवंत सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, थाना साइबर अपराध से का0 उपेन्द्र चौहान, का0 बृजेश गोला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहें ।

You may also like

Leave a Comment