वेव सिटी में ग्राम बयान,शाहपुर बम्हेटा नायफल के किसानों का भूमि से संबंधित वाद एवं रिव्यू याचिका उच्च न्यायालय मे लंबित चल रही है. परंतु इसके बावजूद भी बिल्डर के द्वारा स्वयं को उक्त जमीन का स्वामी बताकर किसानों की उक्त भूमि का विक्रय किया जा रहा है जिससे आए दिन बिल्डर के ग्राहक एवं किसानों में तनाव की स्थिति बनी रहती है | किसान नेता रूपम यादव ने बताया कि किसानों ने खरीदारों को बिल्डर के झूठे दावों से सचेत करने के उद्देश्य से अपनी भूमि पर बोर्ड लगाए जिस पर उन्होंने भूमि पर माननीय उच्च न्यायालय में वाद लंबित होने तथा बिल्डर का उक्त भूमि का स्वामी न होने संबंधी कथन लिखवाए थे |
किसानों के बोर्ड लगाने का परिणाम यह हुआ कि खरीददार विवादित भूमि के संबंध में सचेत हो गए तथा कई लोगों ने वेव सिटी में अपना घर बनाने के विचार को त्याग दिया. परंतु पिछले सप्ताह वेव सिटी के सेक्टर 2,3,4 एवं 5 में किसानों की भूमि पर लगे सभी बोर्ड रात में चोरी कर लिए गए. किसानों को जब उक्त घटना का पता लगा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना वेव सिटी पर दी तथा पुलिस से खेतों के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज प्राप्त करने का अनुरोध किया परंतु थाना वेव सिटी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. तब मजबूरन किसानों को पुलिस कमिश्नर के समक्ष गुहार लगानी पड़ी जिस पर पुलिस कमिश्नर ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश पारित करें. किसान नेता का कहना है कि बिल्डर अधिग्रहण संबंधी जमीन का स्वयं को मलिक बताकर लोगों को गुमराह कर उसे बेच रहा था किसानों द्वारा उक्त बोर्ड लगाने पर बिल्डर के आदमी किसानों को कई बार बोर्ड हटाने की धमकी दे चुके थे तथा बोर्ड न हटने पर गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दे चुका है. किसान नेता ने बताया कि बोर्ड लगने से बिल्डर के उक्त झूठ का पता लोगों को लग रहा था तथा कई लोगों ने उक्त बोर्ड के चलते वेव सिटी में अपना प्लॉट खरीदने का इरादा बदल दिया. इसी कारण रात्रि में किसानों के बोर्ड चोरी करवा दिए हैं. खेतों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों को उक्त बोर्ड चोरी करते हुए देखा जा सकता है. किसान नेता ने बताया कि उन्होंने उपरोक्त सभी तथ्यों को अपने प्रार्थना पत्र में लिखकर उक्त प्रार्थना पत्र पुलिस कमिश्नर के सामने प्रस्तुत किया था तथा बिल्डर द्वारा उनके बोर्ड चोरी करवाना वर्णित किया है परंतु अभी तक थाना वेव सिटी द्वारा उक्त घटना की ना तो एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और न ही सीसीटीवी फुटेज को प्राप्त कर सुरक्षित किया गया है |