अमित्र फाउंडेशन के संस्थापक और प्रखर समाजसेवी श्री बी. एल. बत्रा को इंडोनेशिया मे किया गया सम्मानित…
इंडोनेशिया के बाली मे दैनिक जागरण पब्लिकेशन की तरफ से अचीवर्स अवार्ड का भव्य आयोजन किया गया जिसमे गाज़िआबाद के अमित्र फाउंडेशन को सर्वश्रेष्ठ एन. जी. ओ का अवार्ड दिया गया जिसे संस्था के संस्थापाक श्री बी. एल. बत्रा जी ने खुद ग्रहण किया यह अवार्ड खुद हाई कमिशनर ऑफ़ इंडिया इन इंडोनेशिया नवीन भास्कर और दैनिक जागरण के प्रबंध निदेशक द्वारा श्री बी. एल. बत्रा जी को दिया गया साथ मे अमित्र फाउंडेशन के संस्थापक श्री बी. एल. बत्रा जी को समाज मे किये गए उनके कार्यों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो श्री बी. एल. बत्रा जी ने समाज मे शिक्षा और खेल के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान दिया है .बी.एल.बत्रा पिछले कई सालो से समाजसेवा से जुड़े हुए है उन्होंने गरीब बच्चो की शिक्षा के लिए बहुत काम किया है जिससे अनगिनत बच्चे आज अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे है विशेषकर उन्होंने समाज के उस तबके मे शिक्षा को पहुँचाया है जहाँ बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन होता है क्योंकि वह शिक्षा प्राप्त करने के साधन एकत्र करने मे असमर्थ होते है श्री बी. एल. बत्रा जी हर साल हज़ारो बच्चों के लिए स्कूल की ड्रेस कॉपी किताबें उनके लिए अच्छे खाने दवाइयां और बहुत से संसाधन उपलब्ध करवाते है शिक्षा की तरह खेल के क्षेत्र मे भी बी. एल. बत्रा ने विशेष योगदान दिया है वह हर साल कई सारी खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाते है जिसमे हर वर्ग के छात्र हिस्सा लेते है उन प्रतियोगिता से निकले हुए कई छात्रों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है श्री बी. एल. बत्रा को इंडोनेसिया मे मिले इस विशेष सम्मान से उनकी संस्था और जिला गाज़िआबाद का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है |