महंत योगी सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल ने पिंकी चौधरी की गिरफ़्तारी की घोर निंदा की है उन्होंने कहा की प्रशासन ने पिंकी चौधरी के साथ अन्याय किया है उनपर ज़्यादा गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके प्रशासन उनके साथ गलत कर रहा है जबकि जिन लोगों पर हमला करने के लिए पिंकी चौधरी पर यह मुक़ादमे दर्ज किये गए है उन लोगों ने मधुवन बापूधाम के अंतर्गत आने वाली उन ज़मीनों पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करके झुग्गियां डाल रखी थी .और इस मामले मे उन पर इतनी गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं था.वीरेंद्र गोयल ने कहा वह पूरी तरह से पिंकी चौधरी का समर्थन करते है और पिंकी चौधरी को जल्दी ही रिहाई नहीं मिली तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे |
महंत योगी सेवा दल ने पिंकी चौधरी की गिरफ़्तारी का किया विरोध…
previous post