Home » महंत योगी सेवा दल ने पिंकी चौधरी की गिरफ़्तारी का किया विरोध…

महंत योगी सेवा दल ने पिंकी चौधरी की गिरफ़्तारी का किया विरोध…

by Sumit Sharma
image_print

महंत योगी सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल ने पिंकी चौधरी की गिरफ़्तारी की घोर निंदा की है उन्होंने कहा की प्रशासन ने पिंकी चौधरी के साथ अन्याय किया है उनपर ज़्यादा गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करके प्रशासन उनके साथ गलत कर रहा है जबकि जिन लोगों पर हमला करने के लिए पिंकी चौधरी पर यह मुक़ादमे दर्ज किये गए है उन लोगों ने मधुवन बापूधाम के अंतर्गत आने वाली उन ज़मीनों पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करके झुग्गियां डाल रखी थी .और इस मामले मे उन पर इतनी गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करना उचित नहीं था.वीरेंद्र गोयल ने कहा वह पूरी तरह से पिंकी चौधरी का समर्थन करते है और पिंकी चौधरी को जल्दी ही रिहाई नहीं मिली तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे |

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja