बिल्डर के प्रभाव के आगे कमिश्नर का आदेश भी मानने को तैयार नहीं थाना वेव सिटी की पुलिस. वाक्या ग्राम महरौली का है जहां पर थाना वेव सिटी की पुलिस बिल्डर के प्रभाव के चलते पुलिस कमिश्नर द्वारा पारित आदेश को भी मानने को तैयार नहीं है |
ग्राम महरौली निवासी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि पिछले महीने बिल्डर मैo उप्पल चड्ढा के आदमी एवं अन्य उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए आए जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उनके साथ मारपीट करी एवं उनके साथ गली गलोच करी जिसका वीडियो उपलब्ध है. जब इस घटना की सूचना उन्होंने थाना वेव सिटी को दी तो थाना वेव सिटी ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करी परंतु जब वह अपनी शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास लेकर पहुंचे तो कमिश्नर महोदय ने थाना वेव सिटी को वीडियो की जांच उपरांत तुरंत एफ.आई.आर दर्ज करने का निर्देश दिया. कमिश्नर महोदय के आदेश के अनुपालन में धर्मपाल शर्मा द्वारा वीडियो को भी थाना वेव सिटी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है तथा चौकी इंचार्ज द्वारा वहां पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी गवाह के बयान भी दर्ज किया जा चुके हैं परंतु उसके उपरांत भी थाना वेव सिटी की पुलिस बिल्डर के प्रभाव के चलते अभियुक्त गण के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. थाना वेव सिटी की पुलिस के इस आचरण से स्पष्ट है कि उनके लिए बिल्डर के आगे विभाग के उच्च अधिकारी भी कोई मायने नहीं रखते तथा वह बिल्डर को किसानों के विरुद्ध पूर्ण संरक्षण प्रदान करा रही है. किसानों का कहना है कि बिल्डर के इशारे पर पुलिस के द्वारा उनके खिलाफ तुरंत बिना किसी जांच के एफ आई आर दर्ज कर ली जाती है जबकि किसानों की सच्ची घटना की एफ. आई. आर भी पुलिस द्वारा दर्ज नहीं की जा रही है जिससे कि वह किसानों को परेशान कर उनकी जमीन पर बिल्डर का कब्जा करा सकें |
बिल्डर के आगे बेबस थाना वेव सिटी पुलिस…
previous post