वेव सिटी मे ग्राम शाहपुर बम्हेटा के अंतर्गत आने वाली नगर निगम के झोड़ (तालाब )की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करके बिल्डर द्वारा सड़क का निर्माण कर दिया गया है तथा कुछ ज़मीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश भी की जा रही है ग्राम शाहपुर बम्हेटा के खसरा संख्या 1776/0.0630 व खसरा संख्या 1801/0.3420 भूमि जो तालाब के नाम पर नगर निगम के अंतर्गत आती है उस भूमि पर ना सिर्फ सड़क का का निर्माण करा गया है बल्कि उस भूमि पे चारों तरफ छायादार पेड़ थे उन्हें भी काट दिया गया है बिल्डर के खिलाफ लम्बे समय से धरने पे बैठे किसानों ने बताया की उन्होंने इसकी शिकायत उसी समय तत्कालीन महापौर श्रीमती आशा शर्मा से भी की थी लेकिन कोई उपयुक्त कार्यवाही नहीं हो पायी किसानों ने कहा की इस विषय मे वह फिर से जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त से मिलेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे |