किसानों का आंदोलन दिन ब दिन विकराल रूप लेता जा रहा है किसान लगातार वेव सिटी मे धरने पे डटे हुए है उनके धरने की वजह से वेव सिटी मे खरीदारों की कमी होनी शुरू हो गयी है किसानों ने अपनी विवादित भूमि के सभी खसरे नंबरो पर बोर्ड लगा दिए है वेव सिटी मे आते ही उन बोर्डो पर खरीदारों की नज़र पड़ जाती है जिससे अब बिल्डर और डीलर धोकाधड़ी से खरीदारों को ज़मीन नहीं बेच पा रहे है.किसानों की वह ज़मीने जिनका मुआवजा नहीं बना है और ना ही वो बिकी है मामला माननीय उच्च न्यायलय मे लंबित है उन पर वेव सिटी के बिल्डर लम्बे समय से ज़बरदस्ती कब्ज़ा करके बेचने की नाकाम कोशिश कर रहे है लेकिन किसानों के धरने और आंदोलन के चलते वह अपनी कोशिशों मे नाकाम रहे है इधर किसानों ने एलान कर दिया है की उन्हें जल्दी ही अपना हक़ नहीं मिला और बिल्डर ने उनके साथ कोई नाइंसाफी करने की कोशिश की तो वह जल्दी ही सड़को पे उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे और जब तक उन्हें इन्साफ नहीं मिल जाता यह लड़ाई खत्म नहीं होगी |
