बुधवार दिनांक 24.7.2024 को वेव सिटी मे ग्राम बयाना की ज़मीन खसरा नम्बर 395/1 और 396/1 पर बिल्डर द्वारा भेजे गए दबंगो ने ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने का प्रयास किया. किसानों के एकसाथ इकट्ठा हो जाने पर किसानों और दबंगो के बीच टकराव की स्तिथ पैदा हो गयी. बुधवार सुबह करीब 10 बजे के आस पास किसान अपने खेतों पर था तब अनिकेत नामक व्यक्ति जो कम्पनी और बिल्डर के लिए काम करता है वह अपने रिश्तेदारो और 10.15 दबंगो के साथ जे.सी. बी मशीन लेकर (जिसपे कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं था )पहुँचे और किसान की ज़मीन पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा करने का प्रयास करने लगे तो प्रार्थी ने कहा की यह उसकी ज़मीन है और इस ज़मीन का मुक़ादमा माननीय उच्च न्यायलय मे लंबित है तथा कब्ज़ा भी प्रार्थी कृषक के पास ही हैऔर अब तक इसका मुआवज़ा भी नहीं बना है इसलिए वह इस प्रकार प्रार्थी की भूमि पर कब्ज़ा करने का प्रयास नहीं कर सकते. इस बात से अनिकेत और उसके साथ आये दबंगो ने उत्तेजित होकर कृषक के साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया और हमला करने का प्रयास भी किया. शोरगुल की आवाज सुनकर आस पास उपस्थित कई लोग और किसान भी घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गए और उन्होंने दबंगो से प्रार्थी को बचाया भीड़ बढ़ते देखकर अनिकेत और उसके साथ आये दबंगो ने वहां से निकलने मे भलाई समझी लेकिन जाते जाते उन्होंने प्रार्थी कृषक केशव त्यागी को ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी बल्कि उन्होंने कहा की वह इस ज़मीन पर कब्ज़ा करके रहेंगे और अगर प्रार्थी अगली बार इस ज़मीन पे मिला तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे.उनके वहा से जाने के बाद प्रार्थी अन्य किसानों के साथ वेव सिटी थाने मे पहुँचा वहां प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और थाने मे मौजूद पुलिसकर्मियों से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन घटना के चौबीस घंटे से ज़्यादा बीत जाने पर भी पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही ना होने की वजह से प्रार्थी और उसका पूरा परिवार दहशत मे है |