वेव सिटी मे धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन उग्र रूप लेता जा रहा है बिल्डर द्वारा उनकी ज़मीनों पर पर बार बार कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. रातों मे किसानों द्वारा उनकी ज़मीन पर लगाए गए बोर्ड को बिल्डर के आदमी रात मे उखाड़ कर फेंक देते है किसानों को दिन रात अपने ज़रूरी काम छोड़ कर अपनी ज़मीनों की रखवाली करनी पड़ रही है.रविवार दिनांक 21.07.2024 को वेवसिटी मे भारतीय किसान संगठन (एकता )के बैनर तले एक बड़ी पंचायत का आयोजन हुआ जिसमे बम्हेटा, बयाना, नायफल आदि कई गांवो के किसानों ने हिस्सा लिया. पंचायत मे गुस्साए किसानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. किसान नेता ऐड.रूपम यादव ने कहा की खसरा संख्या 1893 और 1853 ग्राम शाहपुर बम्हेटा स्तिथ ज़मीने जो अधिग्रहण से बाहर है और अभी बेचीं भी नहीं गयी है उस पर बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से सडक बना दी गयी है उस पर सभी किसानों की सहमति से भारतीय किसान संगठन (एकता )के बैनर तले उन सड़को को तोड़ने का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है किसानों ने कहा की वह बिल्डर की मनमानी नहीं चलने देंगे वह जल्द ही बिल्डर द्वारा बनाई गयी इन अवैध सड़को को ध्वस्त कर देंगे यह लड़ाई सडक से संसद तक पहुंचेगी. उन्होंने समाचार पत्र दैनिक देश मोर्चा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से इस मामले मे हस्तक्षेप कर इसे सुलझाने का आग्रह भी किया |