Home » गाज़िआबाद परिवहन विभाग के आर. आई. श्री विपिन कुमार ने परिवहन विभाग मे किया वृक्षारोपण…

गाज़िआबाद परिवहन विभाग के आर. आई. श्री विपिन कुमार ने परिवहन विभाग मे किया वृक्षारोपण…

by Sumit Sharma
image_print

वृहद वृक्षारोपण एक वृक्ष माँ के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के तहत परिवहन विभाग गाज़िआबाद मे भी वृक्षारोपण किया गया. परिवहन विभाग के आर. आई श्री विपिन कुमार ने अपने विभाग के कर्मचारिओं और साथियो के साथ वृक्षारोपण किया.उन्होंने कहा की वृक्ष हमारी पृथ्वी के प्राण है यह ना सिर्फ पृथ्वी पर जीवनदायनी ऑक्सीजन का संतुलन बनाये रखते है बल्कि अच्छी वर्षा मे भी प्रमुख भूमिका निभाते है शहरों मे घटती हुई वृक्षों की संख्या खतरे की निशानी है. वृक्ष मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र है. बिना हरे भरे वृक्षों के पृथ्वी की कल्पना भी नहीं करी जा सकती है इन्हे बचाये रखना हम सब की ज़िम्मेदारी है. उन्होंने कहा की हम सब को अपने जीवन मे ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए. अगर ज़्यादा नहीं भी कर सकते तो साल मे कम से कम एक वृक्ष तो लगाना ही चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए जिससे हम आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा प्रदूषण मुक्त और हरा भरा पर्यावरण दे सके |

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja