गाजियाबाद। सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉली शर्मा से बम्हैटा और उसके आसपास के पीड़ित किसान मिले और वेब सिटी के लिए अपनी जमीन जबरिया लिए जाने की करुण कहानी सुनाई। उन्होंने एक दस्तावेज सौंपते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन बिल्डर लॉबी से मिला हुआ है और तरह तरह से हमलोगों का उत्पीड़न कर रहा है। लोगों ने बताया कि माननीय न्यायालय ने हमारे पक्ष को सुना, समुचित दिशा निर्देश दिए, लेकिन प्रशासन उस पर भी कुंडली मार कर बैठा हुआ है। स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस में लीज की जमीन को जिस तरह से फ्री होल्ड की तरह बेचा जा है, वह अपने आप में एक बड़ा घोटाला है, जो समय के साथ प्रकाश में आएगा। इस पर डॉली शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को उचित माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाऊंगी और आवश्यकता पड़ी तो इस मुद्दे पर जनांदोलन की छेड़ा जाएगा। इस मौके पर अमित यादव, कपिल यादव, रूपन यादव केशव त्यागी, महेश यादव , जीत राम, नवनीत त्यागी आदि मौजूद रहे |