Home » भारतीय किसान संगठन (एकता ) के बैनर तले किसानों ने वेव सिटी ग्रुप व बिल्डर की दबंगई के विरोध मे किया धरना प्रदर्शन…

भारतीय किसान संगठन (एकता ) के बैनर तले किसानों ने वेव सिटी ग्रुप व बिल्डर की दबंगई के विरोध मे किया धरना प्रदर्शन…

by Sumit Sharma
image_print

भारतीय किसान संगठन (एकता) के बैनर तले ग्राम शाहपुर बम्हेटा, बयाना,नायफल, की वाद ग्रस्त भूमि जिसका वाद माननीय उच्च न्यायलय मे विचारधीन है को मैसर्स उप्पल चड्ढा द्वारा धोके से बेचने के विरोध मे किसानों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे सम्बंधित सभी गांव के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों का आरोप है की यह मामला माननीय उच्च न्यायलय मे विचारधीन है उसके बावजूद भी बिल्डर और उसके आदमी धोके से किसानों की ज़मीनों को बेचने का प्रयास कर रहे है. किसान बार बार अपनी ज़मीनों पे बोर्ड लगाते है जिसे बिल्डर के आदमी बार बार उखाड़ कर फेक देते है वेव सिटी थाने मे कई बार शिकायत करने के बावज़ूद भूमाफिया बिल्डर अपनी हरकतो से बाज़ नही आ रहा है. आये दिन कंपनी के आदमियों और किसानों के बीच किसी ना किसी ज़मीन पे बिल्डर द्वारा अवैध कब्ज़े को लेकर झड़प होती रहती है भारतीय किसान संगठन (एकता )के समर्थन से हुए विशाल धरना प्रदर्शन मे किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा की बिल्डर द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की लगातार कोशिश पे जल्द ही प्रशासन ने कोई सख्त कार्यवाही नही की तो उन्हे जल्द ही बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना होगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन और सरकार की होगी. उन्होंने समाचार पत्र दैनिक देश मोर्चा के माध्यम से उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से यह अनुरोध किया की वह जल्द इस मामले का संज्ञान ले व दोषियों पर उचित कार्यवाही करवायें |

You may also like

Leave a Comment