Home » उन्नाव जिले के तकिया पावर हाउस की तीन गांव की विद्युत आपूर्ति 6 घंटे के बाधित रहेगी

उन्नाव जिले के तकिया पावर हाउस की तीन गांव की विद्युत आपूर्ति 6 घंटे के बाधित रहेगी

by Sumit Sharma
image_print

उन्नाव।बेहटा मुजावर क्षेत्र के अंतर्गत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 33/11 केoबीoविद्युत उपकेंद्र तकिया फतेहपुर 84 प्रथम विद्युत प्रणाली के शुद्धिकरण की प्रक्रिया पर स्थापित पुराने जर्जर बीoसीoबीo पैनलों को बदलकर नऐ बीoसीoबीo पैनलों की स्थापना का कार्य किया जाएगा जिसके कारण उप केंद्र से पोषित 11 केoबीo ग्राम गौरिया कलां कुरसठ ग्रामीण उगू की विद्युत आपूर्ति 26.6.2024 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 तक बंद रहेगी l

You may also like

Leave a Comment