Home » पटाखे का बारुद फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल

पटाखे का बारुद फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल

by Sumit Sharma
image_print

उन्नाव l पुरवा कोतवाली के गांव बिछिया में पटाखे का बारुद फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को ग्रामीणों द्वारा बाइक से सामूदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया जहां हालात गंभीर होने से एक को जिला अस्पताल भेजा गया मौके पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है l
पुरवा कोतवाली के गांव बिछिया में लगभग 7 बजे के आसपास तेज धमाका हुआ जिससे लोगों में दहशत फैल गई मौके पर पता चला कि गुड्डू विश्वकर्मा की वेल्डिंग की दुकान के पीछे बने हाल में तेज धमाका हुआ जिसने बिछिया में बिजली विभाग में तैनात एसएसओ सुनील कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी बिछिया दुकान में किसी काम से आया था जो गंभीर रूप से जल गया और दूसरा संजय राज मिस्त्री भी घायल हो गया मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से घायलों को बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजो घटनास्थल पर मौके से अधबने अनार पाए गए जिससे मौके पर पहुंचे कोटवाली प्रभारी पुरवा अपनी टीम के साथ जांच कर रहे है l

इनसेट
दुकान मालिक गुड्डू विश्वकर्मा से पूछे जाने पर सिलेंडर फटने की बात कही
घटना स्थल पर कही भी सिलेंडर के अवशेष नहीं पाए गई
विस्फोट होने का सही कारण अभी नहीं पता चला पाया है l
जांच के बाद पुष्टि की जाएंगी ll

You may also like

Leave a Comment