उन्नाव।थाना बेहटा मुजावर ग्राम सादिकपुर तहसील बांगरमऊ की प्रिया पुत्री विजय प्रताप सिंह रूरी सादिकपुर की निवासी है ।
प्रिया ने थाना बेहटा मुजावर में तहरीर देकर कहा प्रार्थिनी की जमीन पर कुछ गांव के ही दबंग जबरन कब्जा कर रहे है ।
जबकि प्रार्थीनी अपनी भूमि गाटा संख्या 1180 व 1181 स्थित की काबिज है ।
गांव के ही कुछ दबंग श्रीपाल पुत्र नन्हा , कमलेश पुत्र श्रीपाल, रामसागर पुत्र प्रभु दयाल, विपिन पुत्र रामदुलारे, गेंदेलाल पुत्र रमई, रामकुमार पुत्र रमई, अजय पुत्र हरिवंश भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रहे हैं प्रार्थिनी के मना करने पर झगड़ा हुआ मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं प्रार्थिनी वह उसके परिवार को एससी एसटी एक्ट 378 जैसे मुकदमा में फर्जी फसाने की धमकी देते हैं उपरोक्त लोग कभी भी झगड़ा हुआ मारपीट तथा प्रार्थिनी पर जानलेवा हमला कर सकते हैं वह प्रार्थिनी की हत्या कर सकते हैं।
प्रार्थिनी ने क्षेत्राधिकार को तहरीर में बताया की अवैध कब्जा की शिकायत दिनांक 17 8.2024 को थाना बेहटा मुजावर में की थी जिस पर थाना बेहटा मुजावर द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थाना प्रभारी बेहटा मुजावर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपरोक्त लोगों की मदद कर रहे हैं
अब देखना यह है कि प्रार्थिनी प्रिया को प्रशासन न्याय दिलाएगी या दबंगों के हौंसले बुलंद करेगी |
गांव के ही कुछ दबंग जबरन भूमि पर कर रहे है कब्जा
previous post