Home » ग़ाज़िआबाद स्तिथ चौपला हनुमान मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे भव्य भंडारे का आयोजन हुआ…….

ग़ाज़िआबाद स्तिथ चौपला हनुमान मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष मे भव्य भंडारे का आयोजन हुआ…….

by Sumit Sharma
प्राचीन दक्षणमुखी हनुमान मंदिर
image_print

ग़ाज़िआबाद मे चौपला पे स्तिथ प्राचीन दक्षणमुखी हनुमान मंदिर को 100 वर्ष पूरे होने पर भव्य धार्मिक आयोजन किये जाएंगे जिसकी शुरुआत आज दिनांक 14 फरवरी बसंत पंचमी से हो चुकी है और यह आयोजन 14 फरवरी से शुरू होकर 23 अप्रैल हनुमान जयंती तक चलेगा.आज 14 फरवरी बसंत पंचमी को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया | होने वाले कार्यक्रमों मे हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड, बजरंग बान, अखंड रामयण पाठ, श्री राम स्रोत मन्त्र पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा.चौपला स्तिथ सिद्ध पीठ दक्षणमुखी हनुमान मंदिर शहर के प्राचीन शक्तिपीठो मे से एक है जिसकी मान्यता दूर दूर तक है बहुत दूर दूर से भक्त हनुमान बाबा के दरबार मे अपनी मन्नत लेके आते है और बाबा के दरबार से अपनी झोली भरकर जाते है श्री सिद्धांपीठ हनुमान जी के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. श्री हनुमान जी सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है |

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja