Home Social व्यक्तित्व विशेष

व्यक्तित्व विशेष

by Sumit Sharma
image_print

ग़ाज़िआबाद शहर देश की राजधानी दिल्ली से सटा देश का एक प्रमुख शहर है जो उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक शहर भी माना जाता है ग़ाज़िआबाद शहर की गिनती उत्तर प्रदेश को सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाले शहरों मे भी होती है. वैसे तो यहां शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का सरकार की ओर से हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है जिससे शहर के नागरिकों को कोई कमी या दिक्कत ना हो लेकिन एक सामाजिक संस्था ऐसी भी है जिसका योगदान शिक्षा के क्षेत्र मे अतुलनीय है और उस संस्था का नाम अमित्र फाउंडेशन है अमित्र फाउंडेशन एक ऐसी सामाजिक संस्था है जिसने शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत बड़ा योगदान दिया है इस संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष है एडवोकेट . श्री बी. एल बत्रा जी.

श्री बी. एल. बत्रा जी ने शिक्षा के क्षेत्र मे उन गरीब तबके के छात्रों के लिए बहुत काम किया है जिनका परिवार ना सिर्फ आर्थिक तौर पे बहुत कमज़ोर है बल्कि सरकार से शिक्षा के क्षेत्र मे मिलने वाली सुविधाओं की भी उन्हें जानकारी नहीं है.श्री बी. एल. बत्रा जी गरीब वर्ग के छात्रों के लिए यूनिफार्म और किताबों की मदद तो अपनी संस्था अमित्र फाउंडेशन के माध्यम से करवाते ही है बल्कि छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाते है.अमित्र फाउंडेशन के बैनर तले आये दिन खेल कूद प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, और सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए जुडो कराटे प्रतियोगिता का भी आयोजन श्री बी. एल. बत्रा जी द्वारा करवाया जाता है.शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा बाबासाहेब भीम राव जी अम्बेडकर के इस वचन को श्री बी. एल. बत्रा जी सब बच्चों को बताते है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते है. श्री बी. एल. बत्रा जी कहते है की अगर किसी एक गरीब परिवार का बच्चा अगर उच्च शिक्षा को प्राप्त हो जाता है तो उसकी पूरी पीढ़ी सुधर जाती है. भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए हर वर्ग हर जाती के बच्चों को चाहे वह लड़का हो या लड़की सामान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए.

You may also like

Leave a Comment