आज नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी गाज़ियाबाद में में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् गाज़ियाबाद इकाई नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी एवं अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ,, श्री राम आ गए हैं,, आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया , पहले झांकी के साथ यात्रा सिहानी क्षेत्र में निकाली गई जहां स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया, स्थानीय पार्षद नितिन पाल जी प्रथम पार्षद बाबा विद्यानंद त्यागी जी राजदीप त्यागी जी ने यात्रा को प्रशस्त किया फिर मंगल गान करते हुए वापसी हुई। इस कार्यक्रम को अर्थपूर्ण बनाने के लिए छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया छात्राएं श्री राम, लक्ष्मण एवं सीता जी हनुमान जी के रूप में उपस्थित रही। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की ओर से संरक्षक महेश आहूजा जी,श्री सुभाष गुप्ता जी सभापति रेड क्रॉस सोसायटी,श्रीमती शोभा सचान जी द्वारा श्री राम जी पर मंगल गान किया एवं छात्राओं द्वारा भी मंगल गान किया गया, कॉलेज की शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में पूर्ण योगदान दिया एवं भव्यता प्रदान की अंत में कार्यक्रम की सूत्रधार एवं प्रधानाचार्या श्रीमाती सत्यवीर कौर जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सम्मान किया। अमित्र फाउंडेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी एल बत्रा ने बताया की श्री राम मंदिर निर्माण पर जो हर्ष और उल्लास है वह शब्दों में व्यक्त करना असम्भव है आज का यह आयोजन हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने वाला है और छात्र छात्राओं को हमारी संस्कृति से रूबरू कराता है। सचिव अंजू उपाध्याय एडवोकेट ने बताया कि यह आयोजन अमित्र फाउंडेशन की सकारात्मक सोच का परिणाम है हमारी संस्था संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करती रहेगी इस अवसर पर संजय दाधीच,नितिन अग्रवाल शौर्य उपाध्याय,आदि मौजूद रहे ।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरूस्कार वितरण किया गया और सभी छात्राओं के जलपान की व्यवस्था बी.एल बत्रा जी द्वारा की गई कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आदरणीय अतिथियों , प्रधानाचार्या जी ,सभी शिक्षिकाओं और सभी छात्राओं का हार्दिक आभार और धन्यवाद।