Home » कानपुर…जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित

कानपुर…जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित

by Manoj Kumar
image_print

दैनिक देश मोर्चा संवाददाता मनी वर्मा

कानपुर-जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने पार्को में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा की गई जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए आईआईए द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में कुछ प्रतिष्ठानों में जलभराव की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देश दिए कि यथावश्यक अवशेष मार्ग पर सर्विस रोड बनाए जाने हेतु औद्योगिक, संस्थागत एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर सर्विस रोड बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संभागीय परिवहन अधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क पर अनाधिकृत रूप से बसें खड़े करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रखी जाए साथ ही अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि प्राइवेट बस स्टैंड बनाए जाने हेतु जमीन चिन्हित कर अग्रेत्तर कार्यवाही किया जाए चकेरी गांव से चकेरी औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य द्वारा पर स्ट्रीट लाइट न होने की समस्या के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रचलित है जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शीघ्र स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में कर निर्धारण की समस्या के दृष्टिगत क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा मुख्य अभियंता, नगर निगम को निर्देश दिए गए कि संयुक्त निरीक्षण कर अविलंब फैक्ट्रियों के कर निर्धारण एवं नगर निगम को हैंड ओवर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए पनकी इंडस्ट्रियल एरिया (साइट-2 एवं 3) में रैन बसेरा न होने के कारण मजदूरों को होने वाली समस्या के दृष्टिगत अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए कि तत्काल अस्थाई रैन बसेरा बनवाया जाए दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3 के कतिपय स्थानों पर कबाड़ियां द्वारा अनाधिकृत कब्जा किए जाने की समस्या के दृष्टिगत नगर निगम, कानपुर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित भूमि को चिन्हित कर अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए साथ ही बैठक में चौबेपुर औद्योगिक क्षेत्र में सब स्टेशन बनाए जाने हेतु जमीन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को आवंटित किए जाने के लिए औद्योगिक संगठनों के द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गय बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल चौधरी, मुख्य अभियंता नगर निगम एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा. समेत विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे!

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja