Home » यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भवन प्रांगण में स्थापित एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण

यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भवन प्रांगण में स्थापित एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण

by Manoj Kumar
image_print

दैनिक देश मोर्चा संवाददाता मनी वर्मा

आज बाबूपुरवा स्थित संस्था प्रांगण में सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों को जनसाधारण तक पहुंचाने की दृष्टि से संस्था द्वारा 11 वर्गमीटर की एक विशाल एलईडी स्क्रीन की स्थापना करी गयी। (250 फीट टाटमील-यशोदा नगर मार्ग)उक्त एलईडी स्क्रीन का लोकार्पण श्रीमान् विशाख जी (IAS) जिलाधिकारी, कानपुर नगर के कर-कमलों से किया गया इस शुभ अवसर पर श्रीमान् रविन्दर कुमार, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), श्रीमती आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त (यातायात), पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर, श्रीमती विदिशा सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एंव श्रीमान् राजेश सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार कपूर-प्रदेश अध्यक्ष, मनीष कटारिया-प्रदेश महामंत्री, वाई० पी० सिंह-प्रदेश प्रभारी, विमल कुमार शुक्ला, के०सी० शर्मा, अरुण कुमार वाधवा, गुलशन छाबड़ा, आशू गान्धी, आनन्द अग्रवाल, यतीश सिंह, राजेन्दर सिंह सेठी, श्याम शुक्ला, राजेश अग्रवाल, मगंल सिंह, सुभाष अग्रवाल, चेतन कत्याल, आलोक जैन, अभिषेक यादव, एंव अंजनी कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment