धौलपुर…. परिवहन विभाग ने वाहनों पर कराये नंबर अंकित
धौलपुर । जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बिना नंबर के संचालित ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों पर पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करने का कार्य किया गया।जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करने का कार्य किया जा रहा है जो कि विगत 1 वर्ष से चल रहा है उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित वाहनों पर विशेष निगाह रखी जाएगी और परिवहन निरीक्षक दल ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उन पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करने का कार्य कर रहे हैं । परिवहन विभाग द्वारा सैकड़ो वाहनों पर अभी तक रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराऐ जाने का कार्य किया जा चुका है और सड़क सुरक्षा माह में भी यह अभियान जारी रहेगा।