धौलपुर,17 जनवरी। पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में संपन्न हुआ। उन्होंने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 की मंशानुकूल आकलन की नई विधि एवं प्रविधियां में हमें पारंगत होकर अपने विद्यालय में इसी अनुरूप इन्हें लागू करना है। सर्वांगीण विकास के सभी आयामों का उचित आकलन कर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक इंटरएक्टिव,सरल एवं प्रभावी बनाना है। तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों को बताते हुए कहा कि आकलन आधारित शिक्षण-अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों में नवीन चेतना का सृजन हुआ है जिसका उपयोग स्कूल स्तर पर क्रियान्वित हो सकेगा। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मोहर सिंह के द्वारा पांच दिवसीय गतिविधियों प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा संभागियों की ओर से कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों को आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण में अर्जित नवाचारों के द्वारा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का शत प्रतिशत प्रयास करेंगे। शिविर प्रभारी रणवीर सिंह रावत, पुरुषोत्तम शर्मा, समसा कार्यालय के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार नगाइच,बलबीर सिंह राणा, दक्ष प्रशिक्षक मोहर सिंह, युगल किशोर पाराशर, बृजेश पचौरी,राकेश कुमार शर्मा सहित 95 संभागी समारोह में उपस्थित रहे।