Home » कांग्रेस को बड़ा झटका: राहुल गांधी के करीबी पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस को बड़ा झटका: राहुल गांधी के करीबी पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

by Manoj Kumar
image_print

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मुरली देवड़ा की पुत्र पर्व केन्द्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे।नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग दी है. वो एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में आज ही शामिल होंगे. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था।मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया ‘X’ पर बताया कि मेरी राजनीतिक यात्रा के महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है. मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा, “पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.”

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja