Home » हिन्द मजदूर सभा कानपुर मंडल की बैठक

हिन्द मजदूर सभा कानपुर मंडल की बैठक

by Manoj Kumar
image_print

दैनिक देश मोर्चा संवाददाता मनी वर्मा

आज हिन्द मजदूर सभा कानपुर मंडल द्वारा पी०पी०एन मार्केट स्थित हिन्द मजदूर सभा कार्यालय 16/10 लाइब्रेरी हाल परेड बिजली घर कानपुर मे मडंल अध्यक्ष तारिणी कुमार पासवान की अध्यक्षता में हिन्द मजदूर सभा के प्रांतीय महामंत्री भाग उमाशंकर मिश्रा की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मंडल महामंत्री योगेश ठाकुर ने प्रान्तीय महामंत्री का स्वागत किया। उसके बाद हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय 34 वा निवार्षिक अधिवेशन 3 व 4 जनवरी 2024 को नागपुर में सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी लोगो को बधाई दी तथा नागपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह द्वारा पारित प्रस्ताव 10 राष्ट्रीय फेडरेशन व दूरे भारत वर्ष के किसान यूनियनो को पूरे भारत बंद करने को लेकर 16-02-2024 पर चर्चा हुई इसके बाद यूनियन से सम्बद्ध भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री खाद्य निगम अभिक संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री व हिन्दू मजदूर सभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष तारणी कुमार पासवान ने कहा कि उपरजिस्ट्रार द्वारा उनके संगठन की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया था उसके बाद माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। उपरजिस्ट्रार के उन लोगो को जो यूनियन के प्राथमिक सदस्य तक नहीं है, उन्हें गलत तरीके से मान्यता देने का काम किया था इस सभा में प्रान्तीय महामंत्री उमाशंकर मिश्रा ने OPS को लागू करन तथा 4 श्रमिक कानून कोड को खत्म करने के लिए पूरे भारत वर्ष के किसान यूनियनों के साथ मिलकर दि० 16.02-2024 को पूरे भारत बंद करने का आह्वाहन किया। इसके लिए पूरे प्रदेशमे जनजागरण का कार्यक्रम चलता रहेगा । इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानपुर के उप-रजिस्ट्रार द्वारा भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के महामंत्री तारिणी कुमार पासवान के साथ की गई अनियमितता के सम्बन्ध में 30 उ. प्र के मुख्यमंत्री जी से वार्ताकर इन्क्वारी गठित करा दिया गया है जो चल रही है स्वागत वरिष्ठ पदाधिकारी मो. रफीक अहमद एवं आभार छविलाल यादव द्वारा किया गया इस अवसर पर गणमान्य लोग रघुवीर सिंह, वी० के० यादव, रामाशंकर मिश्रा, रामभरोसे, रमाशंकर कैलास पासवान, विनोद उर्फ पप्पू, जनन्नाथ, जितेश कुमार, भोला पासवान, आदि लोगो उपस्थिति रही !

You may also like

Leave a Comment