Home » मुजफ्फरनगर…..क्रांति सेना का विरोध प्रदर्शन, हरियाणा में बिट्टू बजरंगी के भाई की हत्या के लिए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

मुजफ्फरनगर…..क्रांति सेना का विरोध प्रदर्शन, हरियाणा में बिट्टू बजरंगी के भाई की हत्या के लिए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

by Manoj Kumar
image_print

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने हरियाणा में बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौक से जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में क्रांति सेना ने मांग की कि जल्द से जल्द महेश पांचाल के हत्यारों को गिरफ्तार करके उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार होने के बावजूद हिंदू नेताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस मामले में गंभीर नहीं है।मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने कहा कि हरियाणा में हिंदू नेता सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द महेश पांचाल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो क्रांति सेना सड़कों पर उतरकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।ज्ञापन देने के बाद क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाए।पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी।

You may also like

Leave a Comment