Home » धौलपुर… अपराध मुक्त एवं भय मुक्त होगा राजस्थान:- जवाहर सिंह बेढम

धौलपुर… अपराध मुक्त एवं भय मुक्त होगा राजस्थान:- जवाहर सिंह बेढम

by Manoj Kumar
image_print

22 जनवरी को घर-घर दीप जलाएं दीपावली मनाएं:- मोतीलाल मीणा*

ओम प्रकाश सैन धौलपुर राजस्थान

धौलपुर ,11 जनवरी 2024 को राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढंम का धौलपुर में आगमन हुआ उनके आगमन पर राजस्थान की सीमा बरेठा बॉर्डर पर हजारों कार्यकर्ता, सैकड़ो बहनों से उनका गर्म जोशी से स्वागत करने के लिए पहुंचे जवाहर सिंह बेढंम धौलपुर जिले के प्रभारी रहे हैं उनका धौलपुर जिले के कार्यकर्ताओं से विशेष नाता रहा है उनके स्वागत के लिए रास्ते में सैकड़ो जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया स्वागत 51- 51 किलो की मालाओं से हुआ’, जेसीबी द्वारा पुष्प वर्षा हुई, नगाड़े बजे, आतिशबाजी हुई, कुछ जगह उनको फलों से तोला गया उनके अभिनंदन में कार्यकर्ताओं ने पलक पावड़े बिछाए बेढंम जिला भाजपा कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उनका बहुत गर्म जोशी से स्वागत हुआ कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उन्होंने कहा कि मुझ जैसे आम कार्यकर्ता को भाजपा ने ग्रहमंत्री बनाया है, भाजपा में साधारण कार्यकर्ता गृहमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है, कार्यक्रम में बोलते हुए बेढंम ने कहा भय मुक्त और अपराध मुक्त राजस्थान होगा धौलपुर की जनता का प्यार पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं और आपके भरोसे पर कायम रहूंगा आगामी लोकसभा चुनाव में हमें इसी तरह मेहनत करके राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा का परचम फहराना है, कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने भी संबोधित किया मोतीलाल मीणा ने कहा कि घर-घर दीप जलने हैं, दीपावली माननी है, 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए भारत का झंडा पूरे विश्व में बुलन्द करने के लिए हमें ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर आगे बढ़ना होगा, इस अवसर पर धौलपुर करौली सांसद मनोज राजोरिया, जिला प्रभारी एवं पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह, पूर्व विधायक सुखराम कली, पूर्व विधायक रानी सलोटिया, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिसंभर दयाल शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा, पूर्व जिला प्रमुख दुर्ग अंदाना, सहित सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

You may also like

Leave a Comment