Home » धौलपुर….. नोडल अधिकारी कैंप पूर्व गतिविधियां करें, लाभार्थियों को चिह्नित कर योजनाओं से जोड़ें

धौलपुर….. नोडल अधिकारी कैंप पूर्व गतिविधियां करें, लाभार्थियों को चिह्नित कर योजनाओं से जोड़ें

by Manoj Kumar
image_print

धौलपुर, 10 जनवरी। जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि सभी डे नोडल अधिकारी कैंप पूर्व गतिविधियां करें और लाभार्थियों को चिह्नित कर योजनाओं से जोड़ें जाने हेतु कार्य करें। संभागीय आयुक्त बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बैठक में सभी उपखंडाधिकारी एवं विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले, इस संकल्प के तहत सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग शिविर पूर्व आवश्यक तैयारियों का ध्यान रखा जाना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को शिविरों में आमंत्रित किया जाये एवं हाथों हाथ लाभ प्रदान किये जायें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की शिविरों में मौजूदगी सुनिश्चित करें।उन्होंने आयुष्मान कार्ड की ईकेवाईसी की प्रगति बारे में सीएमएचओ से जानकारी लेकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिविरों में भाग लेने वाले विभागीय कार्मिकों केा प्रधानमंत्राी जन आरोग्य योजना के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि सही जानकारी लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को माई भारत वॉलंटीयर्स एप से जोड़ा जाये। पी एम विश्वकर्मा के ऋण आवेदनों को स्फूर्त ढंग से निस्तारित किया जाये। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाईप लाइन के लिए खोदी गई क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द दुरस्त करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि वे दुर्घटना बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के बारे में शिविरों में जागरूकता करायें एवं आमजन से अधिक से अधिक सहमति पत्रा भरवाकर बीमा हेतु पंजीयन करायें। किसान क्रेडिट कार्ड से संस्थागत ऋण लेने हेतु केसीसी से जोड़े।इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति तथा आगे की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार प्रतिदिन रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिये ताकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन हो सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja