Home » धौलपुर…. संभागीय आयुक्त ने की पवैनी, सरमथुरा एवं बसेड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में शिरकत, कहा फ्लैगशिप योजनाऐं पहुंचाये अन्तिम व्यक्ति तक

धौलपुर…. संभागीय आयुक्त ने की पवैनी, सरमथुरा एवं बसेड़ी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में शिरकत, कहा फ्लैगशिप योजनाऐं पहुंचाये अन्तिम व्यक्ति तक

by Manoj Kumar
image_print

ओम प्रकाश सैन धौलपुर राजस्थान

धौलपुर, 10 जनवरी। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने ग्राम पंचायत पवैनी और पंचायत समित बसेड़ी एवं तहसील परिसर सरमथुरा के विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में शिरकत की। उन्होंने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक योजनाओं में लाभान्तित होने के लिए आह्वान किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्ति शिविरों में आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, नैनो फर्टिलाइजर योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं से जुडने की अपील की। उन्होंने कहा कि मात्र 20 रूपये सालाना खर्च कर प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा से जुडकर आमजन एक ऐसा सुरक्षाचक्र प्राप्त करते हैं जिससे विपरीत परिस्थियों में बीमा राशि आश्रितों का अवलंब बनेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना से जुडने की भी अपील की।संभागीय आयुक्त ने किसानों को सौंपी नैनो यूरिया की बोतलेंसंभागीय आयुक्त द्वारा किसानों को नैनो यूरिया की बोतलें दी गईं। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया रसायन से किफायती एवं अधिक प्रभावी और सस्टेनेबल है। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये।पीएम उज्जवला योजना के तहत सौंपे मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडरशिविर के दौरान संभागीय आयुक्त ने महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर के कटआउट सौंपे। संभागीय आयुक्त ने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों को भारत सरकार की योजनाओं को सैचुरेट करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

You may also like

Leave a Comment