संवाद्दता/प्रदीप पाठक
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा बलरामपुर विधानसभा के अंर्तगत गौरा मंडल के ग्राम पंचायत लालनगर मेंमें आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगापुर बांकी अजय सिंह पिंकू, के साथ बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता 58 लोकसभा श्रावस्ती से संभावित प्रत्याशी प्राचार्य एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर आदरणीय जनार्दन प्रसाद पांडेय जी सम्मिलित हुए व अपने देश भारत व लोकसभा श्रावस्ती को विकसित बनाने का संकल्प पत्र पढ़के संकल्प लिया और केंद्र व प्रदेश सरकार द्धारा चलाए जा सरकार की हितकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवाशियो को विस्तार पूर्वक बताया और लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जुड़कर के लाभ उठाने की बात कही, उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौरा श्री शिव प्रताप सिंह जी, मंडल अध्यक्ष गौरा युवा मोर्चा श्री रजनीश पांडेय जी, मंडल महामंत्री श्री राम कुमार ओझा जी, जिला महामंत्री बलरामपुर वरुण सिंह जी, बूथ अध्यक्ष प्रदीप पांडेय जी,संदीप उपाध्याय जी,ग्राम प्रधान लालनगर श्री वसंत राम वर्मा जी ग्राम प्रधान दुर्गापुर श्री गौतम तिवारी जी ,सहित लाभार्थी व ग्रामवासी सहित विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।