Home » गाजियाबाद…. फल मंडी जा रहे युवक के साथ पेटीएम से 95 हज़ार की ठगी आठ दिन बाद लिखा मुकदमा

गाजियाबाद…. फल मंडी जा रहे युवक के साथ पेटीएम से 95 हज़ार की ठगी आठ दिन बाद लिखा मुकदमा

by Manoj Kumar
image_print

गाजियाबाद: थाना लिंक रोड क्षेत्र अंतर्गत पैदल साहिबाबाद फल मंडी जा रहे सुरेंद्र कुमार अर्थला निवासी से दो कार सवार अज्ञात  युवको नें 95 हज़ार रुपए की ठगी कर तीन बार पेटीएम से निकाली रकम इधर पुलिस और *यातायात विभाग को भी बदमाशों नें खुला चेलेंज देकर फरार हो गए*,  और अब गाज़ियाबाद  पुलिस को भी  कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया, पीड़ित नें बताया की कार बीना नबर प्लेट की थी जिस कार में ठग सवार थे ना जाने कितनों   को बनाया होगा बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी ने अपना शिकार

युवक अर्थला निवासी हैं उसका कहना की वो पैदल फल मंडी जा रहा था तभी पोलुशन बूथ पर उसे एक वैगनार कार ख़डी दिखाई दी कार के पास एक युवक खड़ा था
उसने पूछा कहा जा रहें हो, बताने पर कहा गया की वो फल मंडी जा रहा हैं।  इसके बाद युवक को ठगो नें विश्वास में लेकर युवक को कहा की गाडी में बैठ जाओ छोड़ देते हैं,हम भी वही जा रहें हैं, युवक को गाडी में बैठाया, और कुछ
दुरी पर उसका फोन छीन कर उसके फोन का पासवर्ड पूछा और कहा की एक जरूरी फोन करना हैं इसके बाद युवक के फोन से पेटीएम से तीन बार  95 हज़ार रुपए निकाल लिए, फिर जान से मारने की धमकी देकर युवक को बीच रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए।

वही सभी थानों की हमेशा की तरहा, लिंक रोड 
पुलिस की भी लापरवाही सामने  आई हैं पुलिस को 29 /12/2023 की तारीख को ठगी की पीड़ित नें तहरीर दी लेकिन उस वक़्त पुलिस नें कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया?
पुलिस नें 9/1/2024 दिनाक को रिपोर्ट दर्ज की हैं जब पीड़ित नें ईमानदार ऐसीपी से सम्पर्क किया?
वही थाने की पुलिस पर भी सवाल उठ रहें हैं
क्या थाने की पुलिस हमेशा की तरहा और किसी बड़ी ठगी का इंतज़ार कर रही थी, जो इतनी लेट युवक की रिपोर्ट दर्ज की गई, पुलिस नें मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की हैं अब देखना हैं कब तक ठग गिरफ्तार होंगे?
वहीं सूत्रों का कहना है थाना प्रभारी इस ठगी को छुपाना चाहती थी इस मामले में बड़े अधिकाअधिक अधिकारी क्या करते हैं

You may also like

Leave a Comment