दिनांक 4 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को महामाया स्टेडियम ग़ाज़िआबाद मे अमित्र फाउंडेशन के तले बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 7 स्कूलों की 60 छात्राओं ने भाग लिया. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बी. एल. बत्रा जी ने बताया की फाउंडेशन के बैनर तले यह दूसरा प्रोग्राम आयोजित किया गया है पिछले वर्ष 2023 मे भी ऐसा ही आयोजन किया गया था. आयोजन मे मुख्य रूप से नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज मकनपुर, नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज कैला भट्टा, सुशीला इंटर कॉलेज तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद ऋचा सूद ने फीता काटकर किया इसके आलावा विशिष्ट अतिथियों मे शहर विधायक अतुल गर्ग, व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास आदि उपस्थित रहे.
सुमित शर्मा (विशेष संवाददाता )दैनिक देश मोर्चा ग़ज़िआबाद ब्यूरो.
