Home » दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एंट्री-एग्जिट की इंतजार हुआ खत्म, जनरल वीके सिंह जी के प्रयास से असंभव कार्य भी संभव हुआ

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एंट्री-एग्जिट की इंतजार हुआ खत्म, जनरल वीके सिंह जी के प्रयास से असंभव कार्य भी संभव हुआ

by Manoj Kumar
image_print

गाजियाबाद- आज दिनांक 04 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह जी के सार्थक प्रयास से गाजियाबाद के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल बीते लंबे समय से गाजियाबाद के लोगों की मांग थी कि दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे पर लाल कुआ के पास एंट्री-एग्जिट की व्यवस्था की जाए। एंट्री-एग्जिट न होने के कारण क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी जोकि सभी के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी। इस समस्या के समाधान के लिए गाजियाबाद के माननीय सांसद श्री वीके सिंह जी ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की और लाल कुआ के पास एंट्री-एग्जिट कार्य को स्वीकृति दिलायी। *कल दिनांक 5 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 02 बजे लाल कुआ रेलवे ओवर ब्रिज पर गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह जी इस कार्य का शुभारंभ करने जा रहे हैं।* इस सूचना से गाजियाबाद के क्षेत्रीय लोगों में बेहद खुशी का माहौल है। समस्त क्षेत्रवासियों ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वीके सिंह जी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या के समाधान के लिए हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। जब से यह समस्या हमें पता लगी तभी से इस पर कार्य जारी है कल हम इस कार्य का शुभारंभ करेंगे और जल्द ही यहां से एंट्री और एग्जिट का लाभ मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja