Home » रोटरी क्लब उन्नाव सिटी ने करवाई मैराथन व 14 शिक्षकों का किया सम्मान.

रोटरी क्लब उन्नाव सिटी ने करवाई मैराथन व 14 शिक्षकों का किया सम्मान.

by Manoj Kumar
image_print

संवाददाता उदयभान निषाद

उन्नाव सिटी के द्वारा हाकी के जादूगर कहे जाने वाले पद्म विभूषण से अलंकृत स्व. मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्मदिन पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को समर्पित होकर गदन खेडा बाई पास से बाबू गंज तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया | इस दौड़ में 4 विद्यालयों के 104 बच्चों ने प्रतिभाग किया | प्रात: 7 बजे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारम्भ किया | यह दौड़ गोकुल लॉन से प्रारम्भ होकर गांधी नगर, छोटा चौराहा, आई.बी.पी., होते हुए बाबू गंज स्थित पार्क व्यू पैलेस पर समाप्त हुई | जहाँ सन-डी-सन पब्लिक इंटर कालेज के मो. इस्लाम, संगम शिशु मंदिर के मोहित सोनकर, जे.एन.शाह मेमोरियल के निर्भय सिंह चंदेल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व्  तृतीय स्थान प्राप्त किया | जे.एन.शाह के अभिषेक व् अर्पित पाल ने चौथे व् पांचवें स्थान पर आकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया | इन सारे बच्चों को पार्क व्यू पहुँचने पर रो. कांती मोहन गुप्ता जी के द्वारा फलाहार व् नींबू पानी दिया गया | रोटरी क्लब उन्नाव सिटी के द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए | प्रथम पांच बच्चों को जे.एन.शाह में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्व. ध्यान चन्द्र जी के सुपुत्र देवेन्द्र सिंह के हाथों पुरस्कार प्रदान किये गए | इस कार्यक्रम में विजयी बच्चों को इनरव्हील क्लब, रो. महेश गुप्ता व् रो. अरविन्द गुप्ता के द्वारा निजी रूप से भी सम्मानित किया गया | रोटरी क्लब उन्नाव सिटी के द्वारा पुरस्कार स्वरुप बच्चों को प्रशस्ति पत्र व् प्रतीक चिन्ह देकर उनकी हौंसला अफजाई की गयी.

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशेष रूप से पहुंचे सुपुत्र ध्यान चन्द्र-देवेन्द्र सिंह, असिस्टेंट गवर्नर सुशील चन्द्र श्रीवास्तव व् सेवानिवर्त पुलिस अधिकारी डी.के.धवन ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 14 शिक्षकों का भी सम्मान किया | सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब सदस्यों में अध्यक्ष डा. रेखा सिंह, गीता सेठ, कमल भारती, कीर्ति आहूजा ने भी बढ़चढ़ कर बच्चों व् शिक्षकों का सम्मान किया | सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से शत्रुघ्न सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, तबस्सुम नफीस, गोविन्द प्रसाद गुप्ता, प्रभात सिन्हा, सुधीर तिवारी, मनन गुप्ता, निशांत शुक्ला, अनुराधा पाण्डेय, रोली गौर, ज्योतिमा, अपर्णा मिश्रा, शर्मीला, रोहितांश सिंह चौहान शामिल रहे | इस आयोजन को प्रमुख रूप से साकार रूप देने में अध्यक्ष जी.एस.भदौरिया, सचिव अजीत पाल सिंघ, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, सुरेश सेठ, राजेश भारती, कांती मोहन गुप्ता, राम तनेजा, अमित मिश्र, के.जी. अग्रवाल, आशीष शुक्ला, सुरेश सेठ, अजय शुक्ला, डा.अखिलेश सिंह, अनुराग अग्रवाल, सतीश राजपाल, जीतू दीक्षित, वाई. के. शुक्ला व् प्रतीक टंडन ने सक्रिय भूमिका निभाकर इस पूरे आयोजन को सफल बनाया | 

You may also like

Leave a Comment