Home » मुजफ्फरनगर…अर्जुन को जयपुर पिंक पैंथर ने 96 लाख में खरीदा.

मुजफ्फरनगर…अर्जुन को जयपुर पिंक पैंथर ने 96 लाख में खरीदा.

by Manoj Kumar
image_print

मुजफ्फरनगर। गांव बसेड़ा के युवा प्रो कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को जयपुर पिंक पैंथर ने 96 लाख रुपये में खरीद लिया है। वीवो प्रो कबड्डी में अर्जुन का चयन होने पर परिजनों और परिचितों में हर्ष की लहर है।

रेलवे कबड्डी स्टार प्लेयर संजीव मुंड़भर और बीजी रुड़की कबड्डी कोच उपेंद्र ब्रह्मपुर ने बताया कि वीवो प्रो कबड्डी सीजन-8 के लिए मुंबई ताज होटल में कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी-अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को बोली लगाई गई थी। जिसमें जनपद के गांव बसेड़ा के युवा कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को जयपुर पिंक पैंथर ने 96 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम के लिए खरीद लिया है। वही बोली के दौरान यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को 1.65 करोड़ में, तेलगू टाइटन ने सिद्धार्थ देसाई को 1.20 करोड़ में खरीदा है।

जिला मुजफ्फरनगर के कबड्डी फेडरेशन के जिला सचिव के सोरम कबड्डी क्लब के कोच रामपाल सिंह, राजीव प्रधान, धर्मेंद्र बसेड़ा, शमशाद बरला, ओमबीर धीराहेड़ी, अभिषेक, नरेंद्र काकड़ा, मोहित राठी भोकरहेड़ी आदि ने अर्जुन देशवाल के चयन पर हर्ष जताया है।

You may also like

Leave a Comment