Home » नसीराबाद/अजमेर बीती रात कार फिल्मी स्टाइल में पलटी खाने से एक कि हुई मौत तीन हुए जख्मी

नसीराबाद/अजमेर बीती रात कार फिल्मी स्टाइल में पलटी खाने से एक कि हुई मौत तीन हुए जख्मी

by Manoj Kumar
image_print

नसीराबाद – अजमेर (राहुल कुमार वर्मा)

नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत बलवंता मार्ग पर एक कार के पलटने से एक की मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हो गए जानकारी के अनुसार सिंधी बाजार निवासी महेश छतवानी ने सदर थाना में रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई भरत छ्तवानी रात्रि 1:00 बजे नसीराबाद से अजमेर अपने दोस्त विनीत अविनाश तथा एलेन मेसी निवासी मिशन कंपाउंड के साथ उनकी हौंडा सिटी कार में बैठकर अजमेर जाने की कह कर गया था। जिसमे बताया गया कि कार एलन मेसी चला रहा था। नीलकंठ होटल से पहले ट्रांसपोर्ट नगर के पास बलवंता रोड पर एलन मेसी ने कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर पलटी खिला दी जिससे भरत के सिर में चोट लगने से उसकी घटना स्थान पर ही मौत हो गई थी। सभी को नसीराबाद हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने भरत को मृतक घोषित कर दिया बाकी तीनों को अजमेर रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट में मृतक के भाई ने एलन मेसी द्वारा कार को तेज गति वे लापरवाही से चलाने के आरोप लगाया है सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच में जुटी पुलिस।

You may also like

Leave a Comment

Navratri Pooja