Home » बून्दी…सीआई हरीश भारती ने संभाला डाबी थाने का कार्यभार। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा – हरीश भारती

बून्दी…सीआई हरीश भारती ने संभाला डाबी थाने का कार्यभार। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा – हरीश भारती

by Manoj Kumar
image_print

फरीद खान

डाबी।:-डाबी थाने में शनिवार को देर शाम एसीबी द्वारा थानाप्रभारी मानसिंह चौधरी को ट्रेप करने के बाद बरड़ क्षेत्र सहित बून्दी जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा थानाप्रभारी मानसिंह चौधरी के ट्रेप होने के बाद डाबी थानाधिकारी की सीट रिक्त हो गई थी जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी शिवराज मीणा द्वारा मौखिक आदेश जारी कर रविवार देर शाम को डाबी थानाप्रभारी का कार्यभार सीआई हरीश भारती को सौपा गया।सीआई हरीश भारती ने आदेश के बाद डाबी थाने में कार्यभार संभाला मीडिया से रूबरू होते हुए भारती ने कहा कि वे आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पुलिस के इसी कथन के साथ जनता को साथ लेकर कार्य करेंगे अपराधियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नही जाएगा आमजन के साथ हर प्रकार से खड़े रहेंगे आम जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा और सभी को साथ लेकर पूर्ण निष्ठा से अपना दायित्व निभाएंगे।

You may also like

Leave a Comment