गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ / चित्तौड़गढ़ थाना अंतर्गत एन आर आई की बहु चर्चित कार चोरी मामले में आखिरकार सदर थाना पुलिस को सफलता मिल ही गई जिसमें सदर थाना पुलिस ने कार चोरी के मामले में मुख्य आरोपी नरेश ठक्कर को मेहसाणा गुजरात से हिरासत में ले लिया है वही आरोपी को लेकर सदर थाना पुलिस के रविवार मध्य रात्रि तक चित्तौड़गढ़ पहुंचने की संभावना है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को सवेरे प्रताप नगर क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी से एक एनआरआई रमेश चंचलानी की लग्जरी कार की चोरी होने की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करवाई गई थी, इसके बाद से ही यह मामला बहुत ही सुर्खियों में आने के बाद आखिरकार पुलिस ने ऊपरी दबाव के बावजूद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए करीब 14 दिनों के बाद मुख्य आरोपी नरेश ठक्कर को रविवार सवेरे गुजरात के मेहसाणा से हिरासत में ले लिया है, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन मै अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा,सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने सामूहिक रूप से लगातार सराहनीय प्रयास करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी नरेश ठक्कर को गुजरात के मेहसाणा से हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की है, वहीं अब पुलिस के लिए अब कार चोरी में काम में लिए गए फर्जी थ्री स्टार पुलिस कार्ड बरामद करके इसके पीछे की कहानी को सामने लाना भी बहुत बड़ी चुनौती साबित होगी
वही देर शाम मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय राजनेता अब मुख्य आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रहे हैं और अब पुलिस इस दबाव से पार पाकर किस तरह से पूरे मामले की तह तक जाती है यह आने वाला समय बताएगा