करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर शेखर चौहान जी की धौलाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की त्यारी !
करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शेखर चौहान को धौलाना विधानसभा साठा चौरासी से एक बड़ा आश्वासन मिला और कहा पूर्ण साठा चौरासी तन मन धन से करणी सेना के साथ है वही प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना श्री शेखर चौहान जी ने कहा मैं अपने साठा चौरासी के युवाओं को राजनीतिक शिकार नहीं बनने दूंगा ! यह भारत का आने वाला भविष्य है इस बात को युवा तय करेगा कि उनकी विधानसभा से सच्चा जनप्रतिनिधि कौन होना चाहिए ?
धौलाना विधानसभा क्षेत्र वासियों ने कहा अगर प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना शेखर चौहान को धौलाना विधानसभा से चुनाव लड़ने से कोई हस्तक्षेप करेगा उसका इलाज करने से साठा चौरासी और करणी सेना पीछे नहीं हटेगी यहाँ धौलाना विधानसभा से अमित ठाकुर बदल सिसौदिया नरेन्द्र सिसौदिया अरुण तोमर प्रवीण तोमर कुछ गाँव के मौजूद प्रधान गाँव समाना गौरव सौरभ और अन्य लोग मौजूद रहे |